Beauty Tips Hindi

Beauty Tips Hindi



Hello दोस्त स्वागत है आपका आज beauty Tips Hindi मै अगर आप अपने चहेरे पर ग्लो चाहते हो तो हमारी नीचे बताई जाने वालीी घरेलू ब्यूटीी टिप्स  का पालन करें इस आपकेे चहेरा बेेेदाग और सुुंदर दििखने लगेगा 


  1. चहेरे को बेदाग और आकर्षित रखने के लिए त्वचा की सफाई रखना बहुत जरूरी है जिस के लिए आपको 24 घंटो में दो बार स्नान करना चाहिए और उसके साथ साथ फ्रेश दिखना भी बहुत जरूरी है फ्रेश दिखाने के लिए अपनी आंखों को आराम देना बेहद जरूरी है । ज्यादा देर तक कंप्यूटर के सामने बैठ ने वालो को थोड़ी देर बाद खिड़की से बाहर देखना चाहिए इससे आपकी आंखो को आराम मिलता है और आप फ्रेश दिखेंगे

   2. दही मै दो चीज़ मिलाकर मिक्स करल और हफ्ते में एक दिन लगाने से आपकी skin इतनी टाईट और चमकदार हो जाएगी की आपकी उम्र से 10 साल छोटे दिखोगे आप इस उपचार को हफ्ते में एक ही बार लगा सकते हो

   3. गुलाबी और कोमल त्वचा पाने के लिए थोडेस दूध में हल्दी पाउडर मिलाकर रात को सोने से पहले आपने चहेरे पर हल्के हाथों से मसाज करे और सुबह उठ कर ठंडे पानी से अपना चहेरा साफ कर लें इससे चहेरे के रंग निखार ने के साथ-साथ आपकी skin को हेल्दी, ग्लोइन और चमकदार बना देंगी।

   4. हाथ ओर पैरो का कालापन दूर करने के लिए एक चम्मच कॉफी पाउडर मै आधा नींबू और एक चम्मच ऑलिव ऑइल मिलाकर एक पेस्ट बना लें और नहाने से 20 मिनट पहले आपने हाथ और पैरों में अच्छे से लगा ले ऐसा हफ्ते में 3 से 4 बार करने से आपके हाथ और पैरों मै निखार आएगा और चमकने लगेंगे।


   5. चहेरे का सबसे नाजुक हिस्सा होठ है आपने होठों को गुलाबी रखने के लिए रोजाना रात को सोने से पहले आपने होठों पर 10 मिनट तक  बादाम के तेल की मालिश करे इससे कुछ ही दिनों में आपके होठों का रंग गुलाबी होने लगेगा और होठों का कालापन दूर हो जाएगा । अपने होठों तुरंत गुलाबी करने के लिए नींबू पर चीनी लगाकर होठों पर स्क्रब कर ने से 5 मिनट में रंग गुलाबी हो जाएगा ऐसा आप हफ्ते में दो बार कर सकते है।

   6. अगर आप अपने कोहनी के कालेपन से छुटकारा पाना चाहते है तो आपको नींबू के उपर थोड़ा सा बेकिंग पाउडर मिलाकर कोहनी के उपर 15 मिनट तक रगडने से कोहनी का कालापन दूर होता है ऐसा आप रोजाना कर सकते है एक ही हफ्ते में आपकी कोहनी का कालापन दूर हो जाएगा ।

   7. आपने चहेरे पर से दाग स्पोर्टस हटाने के लिए एक आचान तालिका जिससे आप कुछ ही हफ्तों में आपने चहरे पर सारे दाग स्पोर्टस हटा सकते हो आपको दही, नींबू और गुलाब जल को मिक्स कर के एक स्क्रब बना लेना है अब उस स्क्रब को हफ्ते में दो बार लगाना है ( आपको स्क्रब इसी जगह पर लगाना है जहा पर दाग हो ) सिर्फ 4 हफ्तों में सभी दाग स्पोर्टस आपके चहेरेसे गायब हो जाएंगे ।

   8. अगर आपकी स्किन बेजान और रुखी है तो आप कुछ ही दिनों में स्किन को सॉफ्ट बना सकते हैं। आपको दहि, बेसन का आटा, और गुलाब जल को मिक्स कर के एक फेस पैक बना ले अब उस फेस पैक को रोजाना रात को सोने के समय पर लगा लेना है ओर सुबह मैं कोई भी पानी से आपने चहरेको अच्छी तरह साफ करना है ऐसा रोजाना करने से आपकी स्किन सॉफ्ट रहेंगी । 


आशा करते हैं की हमारी इस जानकारी से आप अपनी beauty को बढ़ाने में सहता होगी ऐसे ही beauty Tips, health Tips, fitness Tips और बहोत सारी health जुड़ी जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ । 




Keep visiting our website 👆👆👆

Previous Post
Next Post

Never give up ��

Related Posts